
निर्माण कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
कन्हैया पांडेय की रिपोर्ट
बिंद (नालंदा)। डीएम शशांक शुभंकर ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बिंद प्रखंड में नव निर्मित +2 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में खेल मैदान को विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, भवन का रंग-रोगन कार्य पूरा करने, और परिसर में फेबर ब्लॉक लगाने का कार्य शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को बेहतर शैक्षणिक और आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना चाहिए।
निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द क्रियाशील बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और प्रक्रियाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।