बिहारशरीफ । बीती संध्या दीपनगर थाना क्षेत्र के बाईपास मोड़ पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और गोलियों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि यह छापेमारी पार्वती होटल से आगे अस्थावां जाने वाली मुख्य सड़क पर की गई। इस दौरान मो. नौशाद खां ,ग्राम पलटपुरा, थाना: मानपुर। राजेश कुमार उर्फ झा जी ,ग्राम जोरारपुर, थाना: दीपनगर को 3 देसी कट्टा, 2 देसी पिस्टल,12 बोर एसबीबीएल का 1 बंदूक,315 बोर के 150 जिंदा कारतूस,12 बोर के 30 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
इस संबंध में दीपनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।