नालंदा :- शनिवार की देर रात्रि भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत जबकि 2 युवक गंभीर अवस्था से ज़ख़्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफ़र कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर 4 दोस्त जिनमें दो गया ज़िला निवासी नीमचक बथानी थाना क्षेत्र धर्मुचक गांव निवासी जागेश्वर केवट के 22 वर्षीय पुत्र बोस कुमार, नालंदा ज़िला के सरमेरा थाना क्षेत्र मोहद्दीपुर नगर निवासी संजय केवट के 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, दो शेखपुरा ज़िला के कमिश्नरी बाजार राज कुमार पासवान के 35 वर्षीय पुत्र शशिरंजन कुमार और पुलपर बाज़ार निवासी दिलीप कुमार का 23 वर्षीय पुत्र राजन कुमार शामिल है. जबकि घायलों में सूरज कुमार और राजहंस कुमार सरमेरा के महद्दीपुर पर रहने वाला है. घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा एसएच 78 पर बढ़िया गांव के समीप की है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बाइक से सभी युवक सरमेरा दुर्गा पूजा का मेला देखने गए थे. मेला घूमने के बाद सभी अपने घर की ओर लौट रहे थे. तभी बढ़िया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक पर सवार 6 लोगों की भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही सरमेरा थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया.दारोगा मनोज कुमार ने बताया कि सभी शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है।
Related Stories
January 11, 2025