
कन्हैया पांडे की रिपोर्ट
बिहारशरीफ/नालंदा :– बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव में शनिवार की देर रात्रि बेखौफ अपराधियों ने सुर्विला देवी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ दर्जनों गोलियां चलाई. गोलीयों की तड़तड़ाहट से बकरा गांव थर्रा गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाना की पुलिस घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. वहीं मौके पर से गांव के ही एक बदमाश मंटू राउत को गिरफ्तार किया गया. जबिक दो अन्य बदमाश संटू राउत और गुड्डू राउत वहां से भागने में सफल रहे. इस संबंध में पीड़ित सुर्विला देवी ने बताई कि महीनों पहले उनकी बेटी को बाघाटिल्हा से संटू राउत ने उठा लिया था. और इसी का मामला बिंद थाना में दर्ज कराया गया था. जहां पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. और केस को खत्म कराने को लेकर हमेशा धमकी देता रहता था. और उसी को लेकर शनिवार की रात्री में तीन बदमाशों ने घर पर चढ़कर गोलियां चला दिया जिससे परिजन बालबाल बच गए।फिलहाल परिजन डर के साए में जी रही है।