बिहारशरीफ : रंगों के त्योहार होली के ठीक पहले, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने नईसराय रेलवे स्टेशन के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए एक अद्भुत कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में, फाउंडेशन ने गरीब बच्चों और उनके परिवारों को नए कपड़े, फूड पैकेट और होली की सामग्री वितरित की। इसके अलावा, बच्चों को होली के महत्व के बारे में भी बताया गया। उन्हें सिखाया गया कि होली केवल रंगों का त्योहार ही नहीं, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर होली खेली और खूब मस्ती की।
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष कश्यप ने कहा, “हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि हम होली के अवसर पर इन गरीब बच्चों और उनके परिवारों के लिए कुछ खुशियां ला पाए। हमारा प्रयास है कि हम ऐसे लोगों की मदद करें जो खुद के लिए कुछ नहीं कर सकते।”
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।शामिल रगनी , कृति , भर्ती , अभिषेक , तुषार , अमर , धर्मवीर , सुमन , अमन , विषु , सूरज , कौशिक आदि शामिल थे ।