
बिहारशरीफ । अपने शकी पति की करतूत से नाराज महिला ने जहर खाकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली । शेखपुरा जिला की रहने वाली महिला की मौत इलाज के दौरान बिहारशरीफ में हो गया । मृतका बरबीघा थाना इलाके के फैजाबाद मोहल्ला निवासी चंदन कुमार विश्वकर्मा की 22 वर्षीया पत्नी स्वाति कुमारी है।पति ने बताया कि रविवार की शाम पत्नी मोबाइल से किसी से बात कर रही थी । फोन पर इतना व्यस्त हो गई कि डेढ़ साल की बेटी बार बार रो रही थी उसे भी चुप नहीं करा रही थी। इसी गुस्सा में उसने फोन छीन लिया और घर से बाहर चला गया । थोड़ी देर बाद जब वह कमरे पर लौटा तो उसे जमीन पर बेहोश देखा जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई ।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि क्लीनिक के कर्मियों और महिला के पिता द्वारा सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा सकेगा ।