नालंदा :- नगर निगम के विभिन्न स्त्रोतों से राजस्व वसूली में लापरवाही को लेकर नगर आयुक्त शेखर आनंद ने शुक्रवार को नाराजगी जताई। उन्होंने सभी कर-संग्रहकर्ता को अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप शत-प्रतिशत वसूली करने का सख्त निर्देश दिया। नगर निगम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने पाया कि प्रोपर्टी टैक्स की वसूली केवल 46 प्रतिशत ही हुई है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कर-संग्रहकर्ता को चेताया कि यदि वे निर्धारित समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत वसूली नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वैसे कर दाता जिनके द्वारा प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं की जा रही है, उनके विरुद्ध बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा 158 में प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए बिहारशरीफ नगर निगम कर तथा गैर-कर राजस्व वसूली विनियम, 2014 के आलोक में बकायेदार करदाताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई के तहत बकायेदारों के खिलाफ निम्नलिखित कदम उठाए जाएंगे:
नगर निगम की सेवाएँ जैसे जल आपूर्ति, ठोस कचरा प्रबंधन आदि को बन्द कर दिया जाएगा।अचल सम्पति की कुर्की और बिक्री की जाएगी। बैंक खाता और अन्य आर्थिक प्रपत्र कुर्क किए जाएंगे।नगर आयुक्त ने कहा कि यह कार्रवाई राजस्व वसूली में सुधार लाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी करदाताओं से अपील की कि वे समय रहते अपना प्रोपर्टी टैक्स जमा कर दें।
Related Stories
April 5, 2024