नालंदा :- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया। एक आवेदक द्वारा नगरनौसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सकरपुरा में कंपोजिट ग्रांट की राशि की निकासी नहीं हो पाने की बात बताई गई।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को उचित कार्रवाई का निदेश दिया। सरमेरा प्रखंड के इसुआ के एक आवेदक द्वारा गाँव में लोक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को मामले की सुनवाई सुनिश्चित करने को कहा।गिरियक प्रखंड के घोड़ा कटोरा के एक आवेदक द्वारा अपर समाहर्त्ता के न्यायालय द्वारा जमाबंदी रद्दीकरण के बाबजूद अंचल कार्यालय द्वारा मनमाने ढ़ंग से जमाबंदी कायम करने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला राजस्व शाखा को जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।