नालंदा :- बिहारशरीफ के सिपाह स्थित पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग नालंदा के जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर आनंद कुमार वर्मा ने झंडातोलन किया । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस साल अपना 75वां गणतंत्र दिवस मानते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हर रोज देश कोई न कोई नई उपलब्धि हासिल कर रहा है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर देश में उत्सव का माहौल है। गणतंत्र दिवस के दिन हमें यह याद रखना चाहिए कि हम एक ऐसे देश में रहते हैं जिसमें हमारी आज़ादी का मूल्य अनमोल है.” इस अवसर पर छात्रावास पर्यवेक्षक पदाधिकारी रविंद्र कुमार दास ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन से सभी छात्र शपथ लें की आपस में भाईचारा के साथ छात्रावास में रहकर अपने मकसद को हासिल करेंगें। इस मौके पर संदीप कुमार, सौरभ कुमार, गुड्डू कुमार, रोहित कुमार ,अमित कुमार ,अखिलेश कुमार, प्रदीप कुमार ,रवि रंजन कुमार सरपंच जी, रितेश कुमार एवं सभी छात्र उपस्थित थे।
Related Stories
December 6, 2024