
नालंदा :- किसान सिनेमा स्थित कार्यालय में विधायक डा सुनील कुमार की अध्यक्षता में भाजपा बिहारशरीफ विधानसभा कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार, विधानसभा संयोजक महेंद्र सिंह और जिला प्रभारी पंचम श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डा सुनील कुमार ने बचे हुए बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख को जल्द से जल्द बनाने और सभी बूथ कमेटियों को सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। जिला प्रभारी पंचम श्रीवास्तव ने कहा कि बूथ कमिटी के साथ-साथ पन्ना प्रमुख भी आने वाले चुनाव के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने सभी को बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का निर्देश दिया।नालंदा जिला लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार ने कहा कि 22 जनवरी को श्री राम भगवान का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इस अवसर पर बिहारशरीफ विधानसभा में जितने भी मंदिर हैं, उनमें पूजा पाठ के साथ-साथ दीपावली पूजन का आयोजन करने का निर्देश दिया। बैठक में बिहारशरीफ विधानसभा के सभी कोर कमिटी सदस्य, जिला महामंत्री अविनाश कुमार, महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित गौरव, जिला मंत्री तेजसविता राधा, जिला मीडिया सह प्रभारी सह नगर अध्यक्ष बिहारशरीफ उत्तरी अमरेश कुमार, रहुई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, बिहारशरीफ दक्षिणी अध्यक्ष नीरज कुमार डब्लू, जिला आई टी सेल संयोजक आलोक कुमार और शिवम राज उपस्थित थे।