नालंदा :- जिला के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 15 जनवरी से 20 जनवरी की अवधि में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा संवाद के माध्यम से छात्रों, छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही उच्च शिक्षा एवं रोजगार को लेकर अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय कल्याणबीघा में आयोजित शिक्षा संवाद में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शिरकत किया। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा संवाद के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बच्चे के जन्म से लेकर उनके रोजगार/नौकरी तक में मदद के लिये विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसमें बिहार देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने मुख्यमंत्री साईकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, मेधावृत्ति योजना, पोशाक योजना, प्री/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आदि की चर्चा की। उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के महत्त्व के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्रों/छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है, सिविल सेवा की तैयारी करने वालों को मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत सहूलियत दी जा रही है।रोजगार के अवसर हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को आवश्यकतानुसार योजनाओं का लाभ उठाने को कहा।शिक्षा संवाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, छात्र, छात्रायें, अभिभावकगण उपस्थित थे।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024