
नालंदा :- बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नालंदा द्वारा 15 से 21 जनवरी की अवधि में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जागरूकता रथ के माध्यम से भूकंप से सुरक्षा संबंधित उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कला जत्था की टीम द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। सोमवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ विभिन्न अंचलों में घूम- घूम कर लोगों के बीच भूकंप से सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक करेगा। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा प्रभारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बिहारशरीफ भी मौजूद थीं।