
नालंदा :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को बिहारशरीफ के मघड़ा स्थित ई वी एम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जल निकासी हेतु कैंपस में नाला निर्माण एवं पेवर ब्लॉक लगाने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को कार्रवाई का निदेश दिया। वर्त्तमान में इस वेयरहाउस में आगामी चुनाव में प्रयुक्त होने वाले 5353 बैलट यूनिट, 3075 कंट्रोल यूनिट एवं 3221 वीवीपीएटी सुरक्षित रखे गये हैं। इन सभी मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा चुकी है। इसके साथ ही चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के उद्देश्य से 119 बीयू , 119 सीयू एवं 119 वी वी पी ए टी भी अलग से सुरक्षित रखे गये हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद थे।