नालंदा :- किसी भी लोकतांत्रिक प्रणाली वाले देश में वहाँ का जागरुक मतदाता ही उस देश का रीढ़ होता है . भारतीय चुनाव पद्धति एवं सुगम मतदान से सम्बंधित जानकारियाँ आम जन में फैले इसके लिए शिक्षण संस्थानों में भी अभियान चलाया जाएगा . उक्त बातें ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने गुरुवार को शहर के सोगरा हाई स्कूल के कैम्पस में आयोजित निर्वाचक साक्षरता परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए कही . उन्होंने कहा कि चुनावी साक्षरता बढ़ाने के लिए किशोरावस्था से ही निर्वाचन आयोग ने जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया है. इसके तहत जगह जगह निर्वाचक क्लब का गठन कर छात्र छात्राओं को लोक तंत्र की बुनियाद से परिचित कराना है . यही छात्र छात्राएँ अपने परिवार, पड़ोस व समाज के सभी लोगों को प्रेरित करेंगे साथ ही लोकतंत्र के महत्व को समझा सकेंगे . इस दौरान प्रजातंत्र से सम्बंधित कई सवाल बच्चों से किए गए . प्रधानाध्यापिका शाहिना नाज़ ने छात्रों को जागरुक रहकर समाज के अन्य लोगों को भी जागरुक करने का संकल्प दिलाया।
Related Stories
April 5, 2024