नालंदा :- क्रिसमस के मौके पर बिहारशरीफ के साठोपुर स्थित कैथोलिक चर्च में प्रार्थना के लिए सुबह 9 बजे के बाद से से ही लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई । चर्च के फादर प्रेम प्रकाश ने लोगों को प्रभु यशु के संदेश को सुनाया। लोगों ने कैंडल जलाकर की मुरादे मांगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिसमस की रात गौशाला में प्रभु यीशु का जन्म हुआ । इसके पहले लोगों ने चर्च में क्षमा याचना की। खुद के द्वारा की गई गलतियों के लिए प्रभु यीशु के सामने सर झुकाकर प्रार्थना की प्रभु यशु मसीह ने हमें मानवता की सेवा करने का संदेश दिया है । उनका पूरा जीवन लोगों की आदर्श है उनके द्वारा कही गई बातें लोगों को अपनाना चाहिए। विश्व में आपस में प्रेम पूर्वक मिल जुलकर रहना ही आज का प्रभु का संदेश है ।आज संध्या 4 बजे तक लोग प्रार्थना के लिए आएंगे।