नालंदा :- पूर्व मध्य रेलवे के जी०एम०अनिल कुमार खंडेलवाल ने रविवार को इस्लामपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया | निरीक्षण के क्रम में जी०एम०खंडेलवाल ने स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन विकलांगों के लिए बन रहे ऊपरी पुल , अग्निशामक यंत्र के उपयोग प्रक्रिया का पॉइन्ट मैन रवि कुमार से चालू करवाकर देखा और कम समय मे उपयोग करने का निर्देश दिया | हालांकि जी०एम०खंडेलवाल ने अग्निशामक यंत्र उपयोग का सटीक संचालन के लिए पॉइन्ट मैन रवि कुमार को पाँच सौ रुपये पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की | निरीक्षण के क्रम में निरीक्षण पंजी , समय सारणी , स्टेशन परिसर के अन्दर और बाहर साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी की जानकारी ली | पत्रकारों ने जब एकंगरसराय रेलवे स्टेशन को क्रासिंग पॉइन्ट बनाने , सुबह में 6:30 बजे के बाद इस्लामपुर स्टेशन से पटना के लिए 3:30 बजे मगध एक्सप्रेस के बीच मे पटना के लिए एक ट्रेन की मांग पर विचार का आश्वासन दिया |इस अवसर पर डी०र4०एम०जयन्त कुमार चौधरी , मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र , स्टेशन मैनेजर निरंजन कुमार सिन्हा , स्टेशन मास्टर सुरेन्द्र बहादुर यातायात निरीक्षक कुन्दन कुमार सहित इस्लामपुर स्टेशन के सभी कर्मचारी उपस्थित थे |
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024