नालंदा :- नालंदा पुलिस ने अपहरण के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों के द्वारा परिवार वालों से यूपीआई के माध्यम से छह लाख पचास हजार रुपए की फिरौती ली गई थी। वहीं इस घटना में संलिप्त एक मोटरसाइकिल और एक ऑल्टो कार को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार मोहम्मद शाहब सोहसराय के खासगंज का रहने वाला है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया की 05 दिसंबर 2023 को विक्रम कुमार का अपहरण कर लिया गया था। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लड़के विक्रम के पास आए और बहन को छेडने की बात कह कर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और उसके फोन से पैसा ट्रांसफर किया गया। इसके अलावा घर वालों से भी पैसा ट्रांसफर करने का दवाब बनाया गया। यूपीआई एवं क्यूआर कोड के माध्यम से छह लाख पचास हजार रूपए ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल एक अभियुक्त मोहम्मद शाहब को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में कुल सात अपराधी शामिल हैं, जिनमें से छह फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस पूछताछ में शाहब ने बताया कि वह और उसके साथी विक्रम कुमार के भाई की ऑनलाइन गेमिंग से लाखों रुपये कमाने की बात से लोभ में आकर उसे अगवा कर ले गए थे। अपहरण के दौरान विक्रम कुमार के फोन से कुछ पैसे ट्रांसफर किए गए थे और फिर उसके भाई को फोन कर फिरौती मांगी गई थी।