नालंदा :- एक बार फिर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा बिहार श्री,जहां बजरंग दल के नालंदा जिला संयोजक कुंदन कुमार 9 महीने के बाद जेल से रिहा होकर बाहर अपने समर्थकों के बीच आए, शहर के सोहसराय में समर्थकों ने उनका फूल माले के साथ स्वागत किया। इसके बाद कुंदन कुमार का काफिला बिहार श्री शहर के हर चौक चौराहे से होते हुए धनेश्वर घाट मंदिर के पास जा पहुंचा, जहां कुंदन कुमार ने भगवान श्री राम और भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। इस मौके पर कुंदन कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने भी मुझे फसाया है अब मैं बाहर आ चुका हूं अब उस पर निष्कर्ष निकाला जाएगा, जो भी प्रक्रिया बन सकेगा वह किया जाएगा। मुझे आज बेहद ही अच्छा लगा कितने दिनों के बाद मैं अपने समर्थकों से मिला और मेरे समर्थकों ने मुझे इतना लाड प्यार दिया इसके लिए मैं सभी बजरंग दल सदस्यों का धन्यवाद करता हूँ। इस मौके पर इंजीनियर प्रफुल्ल पटेल ,गौरव कुमार,प्रकाश लाल,विक्की सिंह हिन्दू वार्ड पार्षद,मौसम अग्रवाल,मृत्युंजय सोनी के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Stories
September 22, 2024