नालंदा :- परवलपुर थाना क्षेत्र के गजीनबीघा गांव में फोर व्हीलर की खातिर ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी । घटना के बाद आरोपी परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया। मृतका दिलीप कुमार की 24 वर्षीया पत्नी सपना कुमारी है। मृतका के पिता अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबीबीघा गांव निवासी बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि अपनी पुत्री सपना कुमारी की शादी परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गजेनबीघा गांव निवासी दिलीप कुमार से की थी। युवक ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से फोर व्हीलर लेने की बात का पैसे के डिमांड उनका दामाद कर रहा था। 2 दिन पूर्व उनके दामाद ने फोन कर धमकी दिया था कि वह अपनी बेटी को मायके ले जाए नहीं तो उसकी हत्या कर देगा । मंगलवार को पुलिस ने सूचना दी कि ससुराली परिवार ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है।परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव वाले पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की बात बता रहे हैं । शव का पोस्टमार्टम कराकर पर जनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Related Stories
October 13, 2024
September 22, 2024