नालंदा। सिलाव थाना क्षेत्र के जिंदा बीघा गांव में दहेज के खातिर ससुराल पक्ष के लोगो ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया। दरअसल शेखपुरा जिले के बंगाली पर गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री मुस्कान देवी की शादी जिंदा बीघा गांव निवासी गोरेलाल यादव के पुत्र सूरज यादव से 5 महीने पूर्व हुई थी।मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति सूरज यादव के द्वारा अक्सर दहेज को लेकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया करता था। पति के द्वारा दहेज में बुलेट और दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी। नहीं देने के उपरांत पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया ताकि मामला सुसाइड का प्रतीत हो। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Related Stories
April 5, 2024