नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। रहुई प्रखंड के देकपुरा के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि दबंग व्यक्ति द्वारा उनकी निजी जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई करने को कहा। गिरियक अंचल के आदमपुर के कुछ पर्चाधारियों द्वारा उनको निर्गत किये गये पर्चा के आधार पर दखल कब्ज़ा नहीं दिये जाने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी गिरियक को एक सप्ताह के अंतर्गत दखल कब्जा दिलाने का निदेश दिया। नूरसराय प्रखंड के मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन पर बोये गए सरसों के फसल को पट्टीदार द्वारा नष्ट कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को कार्रवाई का निदेश दिया।अस्थावां प्रखंड के देशना पंचायत के कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा पंचायत भवन का निजी उपयोग किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को त्वरित करने का निदेश दिया।कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।