नालंदा :- शहर में देरी से हो रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गगन दिवान में बन रहे फ्लाईओवर के पास मिट्टी धसने से कोलकाता से बिहारशरीफ आई दयान बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से मिट्टी में धस गया। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर किरान को बुलवाया गया इसके बाद किरान की मदद से बस को गड्ढे से निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी हो रही है, जिससे इस तरह के हादसे होते रहते हैं। स्थानीय दुकानदार मोहम्मद नदीम ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में बेहद देरी हो रही है। इससे हमारे रोजगार को असर तो हुआ ही है, साथ ही इस तरह के हादसे इसकी वजह से होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी इस निर्माण कार्य के वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टला। उन्होंने सरकार से मांग की है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बिहारशरीफ में फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी एक बड़ी समस्या बन गई है। विभाग को इस मामले में गंभीरता से हस्तक्षेप करना चाहिए और फ्लाईओवर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराना चाहिए।इस घटना के बाद दो ओर से आ रही वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे घंटो तक जाम का नजारा बना रहा। पैदल आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।आपको बता दें की इस रूट की सभी बसों के लिए कारगिल मोड़ पर स्थित बस स्टैंड निर्धारित किया गया है उसके बावजूद इस रूट पर नाजायज रूप से बसें संचालित हो रही है। गगन दीवान में स्थित कोलकाता बस स्टैंड बिना नगर निगम के टैक्स का संचालित हो रहा है यहां तक की इस बस स्टैंड का टेंडर तक नहीं होता है कभी।