नालंदा :- राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे बालिका प्रतियोगिता 2023 वैशाली जिला के हाजीपुर में बिहार खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में नालंदा जिला टीम इतिहास रचते हुए ओवर आल चैंपियन रहा। जिसमें डैफोडिल पब्लिक स्कूल के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिए । जिसमें सभी खिलाड़ी परचम लहराते हुए कूल 6 पदक अपने नाम की जिसमें 3 स्वर्ण पदक 1 रजत पदक एवं 2 कांस्य पदक शामिल हैं। अंडर 14 में स्वर्ण तेजू वर्मा अंडर 17 में स्वर्ण पदक मुस्कान कुमारी एवं सलोनी कुमारी प्राप्त किया।रजत पदक प्रिया कुमारी , कांस्य पदक स्वाति कुमारी एवं जाह्नवी को मिला।विद्यालय के कराटे कोच सेन्सई राकेश राज ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय के तरफ से सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए विद्यालय के सचिव डॉ रविचंद कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के खिलाड़ियों के द्वारा लगातार कई वर्षों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर विद्यालय एवं जिला का नाम रोशन करने का काम कर रहा है उन्होंने यह भी कहा कि इस जीत के पीछे विद्यालय के कराटे कोच से. राकेश राज एवं शारीरिक शिक्षक ऋषिकेश कुमार के कुशल प्रशिक्षण एवं छात्र-छात्राओं के कड़ी मेहनत है ।इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा,उप प्रा चार्या ज्योति मेहता, अमिताभ पाल मिंज,अतुल अभिलाष, मरयम परवीन, दीपक कुमार,अन्नु भारती, मधुशालिनी एवं अन्य सभी शिक्षकगण ने भी सभी को बधाई दिए।