नालंदा :- एकंगरसराय प्रखड के ऐतिहासिक धार्मिक सूर्य नगरी औंगारी धाम मेले ,ब सूर्य महोत्सब का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार , नालन्दा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ,पूर्ब बिधायक चन्द्रसेन प्रसाद , औंगारी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल, उपाध्य बी एन यादब ने संयुक्त रूप से किया ।जिसकी अध्यक्षता औंगारी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल ने किया । ट्रस्ट की ओर से नि शुल्क दूध छठबर्ती के बीच वितरण किया गया । मंत्री श्री कुमार ने सूर्य महोत्सब के उद्घघाटन पर कहा कि औंगारी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल ब सदस्यो के कठिन परिश्रम का फल है की आज सूर्य महोत्सब मनाया जा रहा है । लोगो ने राजकीय मेले की दर्जा की माँग की थी । सरकार ने राजकीय दर्जा दिया । उंन्होने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकर औंगारी के बिकाश के लिए अनेक कार्यक्रम किया । भगबान से प्राथना करेगे की मुख्यमंत्री को ताकत दे कि बिहार में बिकाश हो सके । सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले के सूर्य सरोबर ब उसके बिकाश हेतु सरकार संकल्पित है । इस अबसर पर पूर्ब बिधायक चन्द्रसेन प्रसाद , जद यू के बरिष्ठ नेता सुभाष कुमार सिन्हा , राजद के बरिष्ठ नेता बिनोद यादब , राजीब प्रसाद सिंह, औंगारी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष रामभूषण दयाल ,प्रखड जद यू अध्यक्ष सर्बेश प्रसाद ,एस के पांडेय ,नबल किशोर पांडेय ,जिला उपाध्यक्ष ई राजन ,सतीश प्रसाद , कान्तु प्रसाद ,संजय प्रसाद ,धनन्जय पासबान,बी एन यादब, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनुराधा देबी, एस डी ओ सुधीर कुमार ,डी एस पी सुमित कुमार ,बी डी ओ प्रशांत कुमार ,सी ओ नेहा कुमारी ,एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा , प्रमोद कुमार ,सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर अपना अपना बिचार ब्यक्त किये ।
Related Stories
December 6, 2024