नालंदा : – बिहार शरीफ स्टेशन के रेलवे थाना के एक सब इंस्पेक्टर की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरका डुमरा गांव निवासी स्वर्गीय देव कुमार सिंह के 57 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार सिंह के रूप में हुई है।अरुण कुमार सिंह के पुत्र अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्व से उसके पिता को हार्ट में प्रॉब्लम था। अचानक सोमवार को उनके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद आनन फ़ानन में उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।अरुण कुमार सिंह पिछले 6 महीने से बिहार शरीफ रेलवे थाना में तैनात थे। कुछ महीने पूर्व ही दरोगा के पद पर उनकी प्रोन्नति हुई थी। वहीं इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं जो अविवाहित हैं। नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में पुलिस जुट गई है। हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है।