नालंदा। बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज डुमरावां पंचायत के डुमरावां गांव के सूर्य मंदिर के अहरा में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत छठ घाट में सीढी निर्माण कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देकर छठ घाट में सीढी बनाने की बात कही जा रही थी । न्याय के साथ विकास का मॉडल देश के लिए अनुकरणीय मॉडल है।छठ लोक आस्था का महापर्व है घाट के निर्माण हो जाने से छठवर्ती माताओं बहनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा का महापर्व छठ के मौके पर सीढ़ी के निर्माण से छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। उन्होने लेागों से अपील करते हुये कहा कि छठ महापर्व सनातन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा पर्व है। ऐसे में सभी लोग आपसी सहयोग के साथ पर्व को मनाये। बिहार सरकार सभी जात-धर्म को लेकर चल रही है। सभी धर्मों के पर्व-त्योहार बढ़िया से हो सके इसके लिए सरकार अपने स्तर से काम कर रही है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है। चाहे वह सड़क का निर्माण हो, नाली-गली हो या अन्य मूलभूत जरूरतें सब क्षेत्र में काम हो रहा है। शहर से लेकर गॉव तक विकास का काम तेजी से हो रहा है। इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास काफी तेजी से हो रहा है। सरकार सभी वर्ग, समुदाय को लेकर चलने का काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास के तहत काम कर रही है।बिहार में हो रहें कार्यों का डंका बज रहा है।विपक्ष में बैठे लोग जुम्लेवाजी कर जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है।जनता सब देख रही है जान रही है।देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से बेहाल है। बिहार में हर क्षेत्र हर वर्गों का समुचित विकास हो रहा है।बिहार में जातीय गणना को लेकर भी तरह तरह का भ्रम फैलाया जा रहा था परन्तु बिहार के मुख्यमंत्री के दृढ़ निश्चय था कि बिहार ने अपने संसाधनों से जातीय गणना को करवा कर जारी करने वाला एवं आरक्षण का दायरा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने वाला देश का पहला राज्य बिहार बना है। आर्थिक रूप से पिछड़ों लोगों को सहयोग के रूप में दो दो लाख देने की घोषणा उनके विकास के लिए वरदान साबित होंगी।हमारी सरकार जनता की खिदमत में विश्वास करती है।इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है।इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव प्रमुख प्रतिनिधि जीतन चौहान संजय कुशवाहा मुखिया राजकुमार मांझी रविंद्र कुमार मिंटू प्रसाद सीताराम प्रसाद सकलदीप कुमार संजय कुमार कुशवाहा इंदु चौहान दिनेश साव धर्मेंद्र यादव रंजीत चौधरी सुधीर शर्मा उपेंद्र दिलवाला बिट्टू कुशवाहा सुधीर शर्मा नरेश चौधरी मुन्ना पासवान टुन्नी कुशवाहा ललन कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।