नालंदा। रविवार को भाजपा नेता सह पी एम विश्वकर्मा योजना के बिहार विधान सभा कार्यक्रम प्रभारी ई. प्रफ्फुल पटेल के खंदकपर स्थित आवास पर पी एम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को इस योजना से जोड़कर लाभ दिलाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इस योजना के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न व्यवसायों से जुड़े गरीबों का पंजीकरण फार्म भरकर पी एम मोदी के इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता सह कार्यक्रम प्रभारी ई. प्रफ्फुल पटेल ने कहा कि पी एम मोदी के द्वारा कारीगरी के क्षेत्र में कार्यरत गरीबों के उत्थान के लिए इस योजना को लाया गया है। कारीगरी क्षेत्र जिसमें बढ़ई, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले, खिलौना बनाने वाले लोगों को इस योजना से जोड़ा जाना है। पिछले नौ वर्षों में पी एम मोदी ने देश के करोड़ों गरीबों, पिछड़ों, असहायों को विकास के मुख्यधारा में लाने हेतू अनगिनत कार्य किए हैं जिसका लाभ प्राप्त कर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखने लगा है। जिला मंत्री सह कार्यक्रम सह प्रभारी रंजू कुमारी ने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा लाया गया इस योजना का लाभ प्राप्त कर लाखों लोगों के जीवन मे खुशियां आने वाली,है, बड़ी संख्या मे महिलाओं को भी इसका लाभ मिलने जा रहा है। महिला उद्यमी इस योजना का लाभ लेकर अपने और अपने परिवार को आत्मनिर्भर बना सकती हैं। इस अवसर पर उपस्थित महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वंय को प्रधानमंत्री न कह देश का प्रधानसेवक बताते हैं, वह सचमुच गरीबों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं, कोरोना काल से देश के 80 करोड़ गरीबों को मिल रहा मुफ्त राशन को अब आगे 2028 तक जारी रखने का फैसला बहुत ही सराहनीय है। एक गरीब का बेटा ही गरीबों का दर्द दूर कर सकता है और पी एम मोदी यह साबित कर दिखा रहे हैं। पी एम मोदी देश के लोगों को हुनरमंद बनाकर उन्हें हर प्रकार से सहायता प्रदान कर गरीबों को और देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। देश के युवाओं को भी इस योजना से जुड़कर स्वरोजगार हेतू अग्रसर होना चाहिए। मौके पर हिरेन्द्र कुमार शर्मा, कमलजीत ठाकुर, चंद्रशेखर कुमार, विजय कुमार, जीतेन्द्र कुमार, उमेश पंडित, अनिल कुमार, अश्विनी कुमार, पुष्पा देवी, संजय कुमार, संजू देवी, रूबिया देवी, संजय पांडे, राजू कुमार, सुरुचि देवी, छोटू शर्मा,उपेन्द्र मिस्त्री, पूनम देवी, सिकंदर मालाकार, बबन कुमार सहित सैकड़ों लोगों का पंजीकरण फार्म भरा गया। इस अवसर पर जिला मंत्री सह कार्यक्रम सह प्रभारी रंजू कुमारी, महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार, नगर महामंत्री अमित शान सिंह, अनिल पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रहुई मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संदीप कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, संजय वर्मा, कौशल प्रसाद, पंकज कुमार प्रियदर्शी, रूपक कुमार, धीरज कुमार उर्फ मोहन जी, मृत्युंजय कुमार, अरुण जी, सत्यम कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।