नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नालंदा जिले के हिलसा शहर में सरदार पटेल कॉलेज परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया। सरदार पटेल कॉलेज परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल एक महान देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने भारत को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा युवाओं को प्रेरित करेगी। नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन छात्रों के लिए एक बेहतर सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार निवेश कर रही है। मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार, समीर महासेठ, सांसद कौशलेंद्र कुमार, हिल्सा विधायक प्रेम मुखिया के अलावा डीएम, एसपी और कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Related Stories
April 5, 2024