नालंदा : – भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर नालंदा जिला युवा कांग्रेस ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में दर्जनों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर का आयोजन नालंदा रक्त केन्द्र में किया गया। इस अवसर पर नालंदा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विवेकानन्द पासवान ने कहा कि इंदिरा गांधी और सरदार पटेल दोनों ही भारत के महान नेताओं थे, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर हम भी देश की सेवा कर सकते हैं। रक्तदान शिविर में नालंदा जिला युवा कांग्रेस के कई सदस्यों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नालंदा जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमोद कुमार ने कहा कि आजकल डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा है। जिसके लिये नालंदा जिला युवा कांग्रेस रक्त दान शिविर आगे भी करवाते रहेंगे। रक्तदान शिविर में नालंदा के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष और सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024