Biharsharif : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के आह्वान पर, बिहार के 38 जिलों के 55,000 जन वितरण विक्रेता 30 अक्टूबर को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित महाधरना में शामिल होने के लिए पटना के लिए रवाना हुए। नालंदा जिले के लगभग 500 जन वितरण विक्रेता भी इस महाधरना में शामिल होने के लिए रवाना हुए। जन वितरण विक्रेता बिहार सरकार से गुजरात सरकार के तर्ज पर प्रति माह 30,000 रुपये मानदेय, अनुकम्पा में उम्र सीमा की वाध्यता समाप्त, सप्ताहिक छुट्टी, निलंबन और अनुज्ञप्ति में साझेदारी की मांग कर रहे हैं। नालंदा जिला प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि जन वितरण विक्रेता अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। बरुण कुमार सिंह ने कहा कि जन वितरण विक्रेता अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए पटना पहुंचेंगें। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर तब तक संघर्ष करेंगे, जब तक कि उन्हें पूरा नहीं किया जाता।
Related Stories
April 5, 2024