बिहारशरीफ : शुक्रवार को हिलसा शहर के लोजपा रामविलास कार्यालय में रामप्रवेश पासवान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक का संचालन अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने किया। बैठक में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू ने कहा कि आगामी 30 अक्टूबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एवं सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बिहार शरीफ के मणी बाबा के अखाड़ा के नजदीक एक मैरिज हॉल में संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसमें हिलसा अनुमंडल से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के भाग लेने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री को चाहिए कि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए। इस मौके पर नंदलाल पासवान, अखिलेश पासवान, अर्जुन पासवान, रामबाबू पासवान,अविनाश पासवान, रामविलास रविदास संटु पासवान, संतोष पासवान,उदय सिंह,रामेश्वर पासवान,बिंदु कुमार, रवि रंजन,अवध पासवान,अरुण कुमार बिंद,जयराम कुमार,बैजू पासवान कृष्ण,बल्लभ कुमार बबलू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।