नालंदा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर है। जाति आधारित गणना कर राज्य सरकार ने देश में एक मिसाल पेश की है। यह देश के लिए नजीर है। जाति आधारित गणना से प्राप्त आंकड़ों से सरकार को अपनी नीति बनाने तथा उसे कार्यान्वित करने में काफी मदद मिलती है तथा विकास की रोशनी समाज के प्रत्येक वर्गों तक समान रूप से पहुंच पाती है। इससे समाज में अमन, शांति, भाईचारा, तथा आपसी सौहार्द बना रहता है। आज गांव गांव तक विकास की रोशनी पहुंची है।उक्त बातें श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार ने नालंदा जिला के राजगीर प्रखंड में लोदीपुर पंचायत के अंडबस ग्राम में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन अवसर पर कही है। श्री कुमार ने ग्राम अंडबस में (1)अरविंद के घर से मदरसा होते हुए कब्रिस्तान तक ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसका निर्माण 15वीं वित्त आयोग की राशि से की गई है तथा इस पर 5 लाख 71 हजार रुपए की लागत आई है। अंडबस ग्राम में ही सप्तम राज्य वित्त आयोग की राशि से (2)मदरसा के पीछे से सलामी के घर होते हुए बंसी के घर तक सड़क पर मिटटी भराई, सोलिंग एवं नाला निर्माण का उद्घाटन (3)15 वीं वित्त आयोग की राशि से यात्री शेड की मरम्मति कार्य का उद्घाटन (4) मनरेगा की राशि से आठ लाख की लागत पर ग्राम अंडबस में मध्य विद्यालय मैदान के चारों तरफ चारदिवारी की मरम्मति, स्टेज एवं सिटिंग बेंच के निर्माण का उद्घाटन (5)मनरेगा की राशि से चार लाख की लागत पर सरपंच साहब के घर होते हुए मोनम साहब के घर तक पीसीसी ढलाई एवं नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन तथा (6)मनरेगा की राशि से 5 लाख की लागत पर टुन्नू शाह के घर होकर लाडली खातून के घर होते हुए गेंदा साहब के घर तक सोलिंग एवं ढलाई निर्माण कार्य का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावे जयराम सिंह, इंदु देवी मुखिया, शंभू चौधरी, मुन्ना कुमार, रानी देवी प्रखंड प्रमुख, वागीश भूषण, जितेंद्र सिंह, संजय यादव, भीम यादव, शोहलत, समीम, अजय पासवान, जियाउल हक, राकेश कुमार, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद गोल्डन, छोटे साहब, मोहम्मद पप्पू, अजीत वर्मा देवेंद्र कुशवाहा, गुड्डू, सिराज अली, चेयर मैन साहब, आजम जी, राजनंदन, जमशेद, पिंटू ,के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024