Mahua Live Nalanda: पैनल अधिवक्ता एवं पीएलभी को न्यायाधीश ने दिया प्रशिक्षण

बिहार शरीफ(नालंदा) । जिला न्यायालय परिसर स्थित विधिक सेवा सदन में प्राधिकार सचिव एडीजे मो. मंजूर आलम के निर्देशन में न्यायिक न्यायिक पदाधिकारी मुसंफ व जेएम अविनाश कुमार व अनामिका कुमारी ने अगामी मार्च माह में जिले के विभिन्न स्थानों पर लोगोंं को कानूनी जानकारी मुहैया कराने के लिए आयोजित किए जाने वाले विधिक जागरुकता शिवरों में भाग लेने वाले पैनल अधिवक्ताओं तथा पीएलभी को प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत पैनल अधिवक्ता जया वर्मा, मुस्तरी जबीं, वीरमणी कुमार, गौरव कुणाल, उत्तम कुमार, रवि प्रकाश, मो. अकील अहमद, ओम प्रकाश निराला तथा पीएलभी ने भाग लिया। इन्हें न्यायिक पदाधिकारियों ने जागरूकता शिविर में लोगों को कानूनी जानकारी दिए जाने वाले विषयों किशोर न्याय अधिनियम मानसिक रूप से बीमार एंव दिव्यांग, गरीबी उन्मूलन, लोक अदालत कार्यक्रम , वरिष्ठ नागरिक एसिड पीड़िता , व्यापारिक विवादपर विषद चर्चा सहित प्रशिक्षण दिया। यह कार्यक्रम अगामी माह में प्राधिकार द्वारा निर्धारित स्थानों पर 3, 4 , 6 12, 13, 20 23 व 27 की तिथियों में होगी।