नालंदा। शनिवार को नालन्दा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कई विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया । इस क्रम में बेन प्रखंड में एकसरा पंचायत के ग्राम उत्तरी भातु विगहा में शम्भू जी के घर से भजन रविदास के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य, लागत-9 लाख 96 हजार 151 रूपया,ग्राम-दक्षिणी भातुविगहा में देवी स्थान से स्कूल तक ईट सोलिंग एवं मिट्टी भराई कार्य, लागत-9 लाख 76 हजार रूपया,ग्राम-दक्षिणी भातुविगहा में प्राथमिक विद्यालय से बड़की पईन पुल तक मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य, लागत-4 लाख 46 हजार 500 रूपया,ग्राम-कनकू विगहा में मल्लाह टोला के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य, लागत 5 लाख 40 हजार रूपया,ग्राम-कनकूविगहा में कोना के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य, लागत 7 लाख 21 हजार रूपया एवं ग्राम-प्रदुमन विगहा में अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई, लागत 7 लाख 49 हजार रूपया का उद्घाटन कार्य किया गया । इन सभी विकास योजनाओं पर कुल 49 लाख 28 हजार 651 रूपये का व्यय हुआ है । इन विकास योजनाओं के निर्माण कार्य के उद्घाटन के अतिरिक्त आज ही ग्राम-कोसनारा में विजय प्रसाद के खेत से मेन रोड तक मरम्मती एवं पीसीसी ढलाई कार्य का शिलान्यास भी किया गया । इसका निर्माण विधायक सह मंत्री श्रवण कुमार की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की राशि से होना है।बेन प्रखंड के साथ-साथ आज ही नूरसराय प्रखंड के खेवन बिगहा गांव में मंत्री श्रवण कुमार ने छठ घाट का भी उद्घाटन किया। इस छठ घाट के निर्माण में ₹6 लाख की लागत आई है। इस अवसर मंत्री श्रवण कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की सुख-सुविधा एवं उनके कल्याण तथा विकास के दृष्टिकोण से बिहार सरकार हरसंभव कार्य कर रही है । सड़क की सुविधा हो या बिजली की सुविधा, शिक्षा की सुविधा हो या स्वास्थ्य की सुविधा हर क्षेत्र में सरकार कार्य कर रही है। मानवीय सुख-सुविधाओं के अतिरिक्त नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, बिहार सरकार द्वारा कई आधारभूत संरचनाओं का निर्माण एवं उद्योगों की स्थापना की जा रही है ताकि उत्पादन के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जनता दल यू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, अरविंद पटेल प्रखंड अध्यक्ष, नीरज कुमार मुखिया प्रतिनिधि, ओम प्रकाश कुमार, सुधीर कुमार, सोनम सोनाली, विजय कुमार जिला उपाध्यक्ष, जीतू मुखिया, कारू तांती, रमेश कुमार, शैलेंद्र पाल, अशोक कुमार, बलराम सिंह, रणधीर सिंह, विनय सिंह, राजकिशोर प्रसाद पंचायत समिति सदस्य, छोटे सिंह, पानू राम, राजेश सिंह के अतिरिक्त अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024