पटना। राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक प्रख्यात गांधीवादी डॉ एस एन सुब्बा राव उर्फ भाईजी के पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय शांति सद्भावना युवा शिविर का आयोजन 24 से 28 अक्टूबर 2023 तक पटना में किया जा रहा है। जिसको सफल बनाने को लेकर प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवको का समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गाँधीवादी प्रेम जी ने बताया कि शिविर में देश भर से पाँच सौ शांति दूत भाग लेंगे। शिविर में आने वाले शिविरार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए फाउंडेशन के पचास स्वयंसेवक तैयात रहेंगे। पटना जंक्शन एवं पाटलिपुत्र स्टेशन पर स्वागत कक्ष बनाया जायेगा साथ ही शिविर में भाग लेने के लिए सांसद, मंत्री, विधयक से भी आग्रह किया जा रहा है। शिविर में सभी प्रदेश से आये युवा अपने अपने प्रदेश के कला का भी प्रदर्शन करेंगे साथ ही श्रम सँस्कार, सद्भावना रैली, भाषा सीखने का भी सत्र आयोजित होंगे। वहीं 2 अक्टूबर से तीस सायकिल यात्री पन्द्रह सौ किलोमीटर की यात्रा कर 25 को शिविर में शामिल होंगे। अशोक भारत के नेतृत्व में भाईजी का संदेश जन जन तक पहुचाया जा रहा है। सफल आयोजन में राष्ट्रीय युवा योजना के राष्ट्रीय सचिव डॉ रणसिंह परमार की अहम योगदान है। वहीं एकता परिषद के प्रदीप प्रियदर्शी ने व्यवस्था को लेकर प्रयासरत है। वहीं सुनील सेवक, मुकेश चन्द्र झा, प्रभात कुमार, सुधीर मिश्रा, नीरज कुमार, रामबाबू, प्रेरणा विजय, आर्यन रंजन,केशव पांडेय, आंनद कुमार, रंजीत कुमार, सपना, वैष्णवी, सुधांशु, गुलशन का सक्रिय सहयोग मिल रहा है । शिविर में पूरे भारत का दर्शन एक साथ होगा। भारत की संतान के निदेशक नरेंद्र भाई, न्यासी मधु भाई, कार्यालय सचिब धर्मेंद्र भाई, उपस्थित रहेंगे।