नालंदा :- सदर अस्पताल चौराहा के समीप जिला जदयू कार्यालय में शनिवार को जदयू श्रम एवम तकनीकी प्रकोष्ठ के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष,महासचिव,सचिव, प्रखंड अध्यक्ष एवम नगर अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रम एवम तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चिंटू महतो उर्फ राजू कुमार ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम एवम जदयू के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रामचरित्र प्रसाद उपस्थित थे। सम्मान समारोह में जिले के जिला उपाध्यक्ष मो0 फजल अत्तारी,रोहित कुमार,सुभाष कुमार,संजय यादव,अरुण कुमार,पिंटू कुमार, जिला महासचिव मनीष कुमार,आलोक कुमार, राज वर्मा,मो0 मुसिर आलम,गिरजा शंकर प्रसाद,धर्मेंद्र कुमार,संजय कुमार, जिला सचिव संजय कुमार,अनिल चौधरी,मो0 रजा,नीतीश कुमार,इस्लामपुर प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार,इस्लामपुर नगर अध्यक्ष मोहित पाण्डेय सहित 20 प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष,महासचिव,सचिव,प्रखंड अध्यक्षों,नगर अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर श्रम एवम तकनीकी प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रामचरित्र प्रसाद, बिरेंद्र कुमार वा मुन्ना कुमार को फूल मालाओं व शॉल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्षों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब तक सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का काम किया है तथा आगे भी इसे मजबूत करने का काम करें। साथ हीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पार्टी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष मो0 अरशद ने कहा कि नवनिर्वाचित श्रम एवम तकनीकी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब लक्ष्य आगामी लोक सभा चुनाव होगा, जिसमें लोक सभा सीटों पर भारी बहुमत से जिताया जा सके। इसलिए आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है। साथ हीं प्रखंड से गांव व टोला स्तर पर सरकार के विकास कार्यो को पहुंचाने की जिम्मेवारी होगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार,प्रदेश महासचिव मुन्ना कुमार,कामरान आलम,डॉक्टर धरंजय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता व सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे।