ग्रामीणों ने सीओं को गली से अतिक्रमण हटाने का दिया था, आवेदन
संवाददाता:- कन्हैया कुमार पाण्डेय
बिंद। थाना क्षेत्र के लालूविगहा गांव मे अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर रोड़ेवाजी कर दी। जेसीबी मशीन का शीशा तोड़ दिया। आधा घंटे तक लोगो मे अफरा तफरी मच गयी। इस घटना मे एक पुलिसकर्मी रामकुमार यादव चोटील हो गये।
रोड़ेवाजी सीओ बाल बाल बच गयी। अंचल के पुलिस कर्मियों ने सीओ को चोटील होने से बचा लिया। मौके पर मुखिया अनिल कुमार पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को संभाल लिया। सीओ डेजी सिंह ने कहा कि सुरतपुर से लालूविगहा तालाव तक जाने सड़क निर्माण कराया जा रहा था। सड़क किनारे करीव एक दर्जन लोग अतिक्रमण किये हुए थे। सीओ ने सभी अतिक्रमण कारियों को तीन दफा नोटीस भेजकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। गाव के बाल्मीकि बिंद ने एसडीओ को नीजि जमीन रहने का आवेदन दिया था। एसडीओ के आदेश पर जमीन कि मापी कराई गई।
मापी मे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने कि बात सही निकली। अधिकारियों ने मापी के बाद सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को कहा गया। बाबजूद अतिक्रमण नही हटाये जाने पर पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन के सख्त रूख को देख ज्यादातर लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा दिया। मौके पर एसआई नागेन्द्र चौधरी, उमेश पासवान सीआई रामानंद प्रसाद, पिंटू कुमार व अन्य मौजूद थे।