संवाददाता:- कन्हैया कुमार पाण्डेय
बिंद। थाना क्षेत्र के जयतीपुर गांव में शनिवार को जितिया व्रती की अचानक मौत हो गई। जिससे पुरा गांव में मातम छा गया। मृतक महिला की पहचान थाना क्षेत्र के जयतीपुर गांव निवासी मसुदन राउत के पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई। जानकारीनुसार महिला अपने पुत्र की लंबी उम्र को लेकर जितिया व्रत के उपवास में थी। अचानक शनिवार को खरना के पहले ही तबीयत बिगड़ना शुरू हुआ। जिसके तुरंत बाद ही महिला ने दम तोड दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में जितिया व्रत की खुशी मातम में बदल गई। इधर मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।