
नालंदा। जिले के रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने पक्की सड़क की मांग को लेकर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील के काफिले को रोककर विरोध प्रदर्शन किया।दरअसल, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार अपने अन्य नेताओं के साथ अंबा पंचायत के विभिन्न इलाकों में उद्घाटन समारोह को लेकर शिरकत करने जा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने बीच रास्ते में ही काफिले को रोककर अपना विरोध प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार देकपुरा गांव में पक्की सड़क की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि बरसात के समय कच्ची सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दरियादिली दिखाते हुए अपने वाहन से उतरकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांग को पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने सांसद के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए विरोध प्रदर्शन को समाप्त कर दिया।