नालंदा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के अध्यक्ष अमरेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा द्वारा शहर के प्रसिद्ध अनुग्रह नारायण पार्क (गांधी पार्क) मे स्वच्छता अभियान का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्क की साफ सफाई करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस एवं स्व अनुग्रह नारायण प्रतिमाओं की सफाई कर उनपर माल्यापर्ण कर नमन किया।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 अक्टूबर को एक घंटे स्वच्छता की जागरूकता हेतू देशवासियों से अपना श्रमदान के आह्वान पर हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता हेतू इस गांधी पार्क का चयन किया क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जीवनभर स्वच्छता के प्रति देश को संदेश दिया। भाजपा नेता मुन्ना सिद्धकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छता के प्रति देशवासियों से पिछले कई वर्षों से लगातार अपील की जा रही है जिसका व्यापक असर देखने को मिला है। अब हर जगह लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और गंदगी में कमी देखने को मिलता है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित गौरव , अरविंद पटेल , जिला मंत्री डा आशुतोष कुमार , भाजपा नेता मुन्ना सिद्दकी ,पूर्व जिला मंत्री मनोज कुमार चौधरी , नगर उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुमार , निराला कुमार, नगर महामंत्री अमित शान सिंह , अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू ,सुमित कुमार यादव , चिक्कू कुमार , मौसम कुमार , सूरज गुप्ता , राहुल मेहता , फैसल , उत्सव भदानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Related Stories
December 6, 2024