नालंदा:- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी थीं। वे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्हें जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्वविद्यालय कैंपस में पौधारोपण किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर अभय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करीब 3 घंटे तक विश्वविद्यालय कैंपस में मौजूद रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय के कैंपस में अल्पाहार के बाद सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम पहुंचे।सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। सबसे पहले राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत वॉइस चांसलर ने मोमेंटो और शॉल देकर उप राष्ट्रपति का अभिवादन किया। सबसे पहले वाईस चांसलर ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आचार्यों को संबोधित किया। इसके उपरांत उपराष्ट्रपति ने कई मुद्दों पर छात्र-छात्राओं के साथ विचार विमर्श किया। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय कैंपस और बाहरी क्षेत्रों में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास, राजगीर नगर परिषद के अध्यक्ष जीरो देवी, पटना कमिश्नर कुमार रवि, आईजी राकेश राठी समेत वाइस प्रेसिडेंट के सेक्रेटरी मौजूद रहे।
Related Stories
April 5, 2024