नालंदा :- बिहारशरीफ में फल सब्जी और अनाज की सबसे बड़ी मंडी बाजार समिति है और इसी बाजार समिति मे भीषण जलजमाव की स्थिति से यहां पर दैनिक कारोबार और स्थानीय लोगों का आना-जाना दुर्लभ हो गया है। इसके अलावा कई वेयरहाउस के पास भी बारिश का पानी जमा हो गया है। लेकिन न तो निगम और न ही स्थानीय प्रशासन ही इसका समुचित समाधान निकाल सकी है। इसका नतीजा है कि यहां पर जबरदस्त जलजमाव है। इस वजह से यहां माल लदे गाडि़यों के कीचड़ भरे रास्ते में फंस जाने की समस्या बढ़ रही है। बाजार समिति के व्यवसाई संदीप कुमार ने बताया की बाजार समिति का पूरा क्षेत्र इस बरसात में डूब चुका है। यहां करीब हजारों लोग व्यवसाय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुडे़ हैं। इसमें माल पहुंचाने वाले, थोक, खुदरा व्यापारी शामिल हैं। सभी इस जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं।समिति की ओर से बार-बार निगम के पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे यहां नियमित रूप से सफाई कराए, लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण ही यह नारकीय स्थिति है। न तो निगम को मतलब है और न ही स्थानीय प्रशासन को। यही वजह है कि यहां पर स्थिति बद से बदतर है। नियमित सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त कर जलनिकासी हो।
Related Stories
September 22, 2024