एम एफ तालीब की रिपोर्ट
नालंदा :- नगरनौसा थाना परिसर स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार को शहीद तत्कालीन थानाध्यक्ष अबधेश कुमार की आठवीं पुण्यतिथि मनाया गया। इस मौके पर शहीद दरोगा अबधेश कुमार के स्मारक पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धाजंलि दिया गया । थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने कहा कि शहीद दरोगा अबधेश कुमार की पहचान एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में थी। इनका नाम सुनते ही अपराधियों में खौफ कायम हो जाता था। श्री अबधेश कड़े पुलिस अधिकारी के साथ – साथ एक नेक दिल इंसान भी थे। ये अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आया करते थे। आम लोगों के साथ इनका मधुर संबंध था। यह अपने कर्तव्य के प्रति काफी संवेदनशील रहते थे। यह जहां – जहां भी गये अपनी एक अलग पहचान बनाई। मौके पर पुलिस पदाधिकारी,जनप्रतनिधि एवं गण्यमान्य लोगों ने शहीद दरोगा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिए । विदित हो कि तत्कालीन थानाध्यक्ष अबधेश कुमार को 17 सितंबर 2015 को छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में अपराधियों ने गोली मार दिया था जिनका इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।