नालन्दा:- दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंदपुर गांव के समीप बिहारशरीफ-रजौली निर्माणाधीन फोरलेन पर सड़क हादसे में शनिवार को एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान माही खंदक अम्बेर निवासी जगदीश राम के 48 वर्षीय पुत्र अखिलेश उर्फ चंदन के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत अखिलेश घर लौट रहे थे। तभी महानंदपुर के समीप विपरीत दिशा में आकर एक हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, पीछे से आ रहे सहकर्मियों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी इसके बाद पटना रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही पटना जाने के क्रम में अखिलेश प्रसाद की मौत हो गई। मृतक बेरौटी मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्य रहते थे। घटना की जानकारी जैसे अन्य सहकर्मियों को मिली, शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि हाइवा को जप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
Related Stories
January 11, 2025