नालन्दा:- रहूई सब पावर स्टेशन में 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा जिसको लेकर पूरी तैयारी कर लिया गया है। जेई अंकुश श्रीवास्तव ने बताया कि जायदा लोड होने से बिजली देने में काफ़ी दिक्कत आ रहा था इसीलिए 5 एमवीए का नया ट्रांसफामर लगाया जाएगा, इस ट्रांसफार्मर से रहूई बाजार से हवानपुरा फिटर का लाभ मिलेगा और आसपास के गांवों को बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा। मौजूदा ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण इन गांवों में बिजली की आपूर्ति अनियमित और अपर्याप्त थी। नए ट्रांसफार्मर से इन गांवों में बिजली की आपूर्ति बेहतर होगी और बिजली के कटौती की समस्या कम होगी।जेई अंकुश श्रीवास्तव ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रांसफार्मर जल्द ही लगाया जाएगा। नए ट्रांसफार्मर से इन गांवों के लोगों को काफी राहत मिलेगी।इसके अलावा, नए ट्रांसफार्मर से अब बिजली की कमी की चिंता नहीं होगी। इससे इन गांवों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।