नालन्दा:- शीतला हाई स्कूल मघडा में महिला एवं बाल विकास निगम की बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत बालिकाओं को मार्शल आर्ट (कराटे) के प्रशिक्षण का उद्घाटन उपविकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव नालन्दा एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० रीना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम सह जिला प्रोग्रामपदाधिकारी आई०सी०डी०एस० द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में छः विद्यालयों यथा शीतला उच्च विद्यालय मघड़ा, उ०वि०डुमरांवा, दीप नगर कोराई, हाई स्कूल पलटपुरा, नेपुरा तथा उ० विद्यालय पावा में बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण ताइक्वांडो कराटे तथा बुशु का दिया जाएगा। अभी लगभग 200 बालिकाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है। धीरे-धीरे सभी सरकारी विद्यालयों में यह प्रशिक्षिण कराया जाएगा। प्रशिक्षण 30 क्लासेस का प्रतिदिन 02 घंटे का होगा सभी संबंधित 1 विद्यालयों में यह प्रशिक्षण दिनांक 14.09.2023 से शुरू है तथा इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। बालिकाओं को उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण आत्म विश्वास पैदा करता है यह आत्म रक्षा के लिए आवश्यक है सभी बालिकाएँ मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस प्रशिक्षण का नाम शक्ति रखा गया है। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक मिशन शक्ति समन्वयक राजीव परामर्शी, संजय, श्रीमती पूजा तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक गण की उपस्थित थे।
Related Stories
April 5, 2024