नालन्दा:- आयुध निर्माणी नालंदा परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को स्काउट के विद्यार्थियों के लिए आयोजित त्रिदिवसीय तृतीय सोपान परीक्षण शिविर सकुशल संपन्न हुआ। आयुध निर्माणी नालंदा के महाप्रबंधक सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नीरा अग्रवाल, अध्यक्षा, दीपशिखा महिला कल्याण समिति बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। नव नालंदा महाविहार (सम विश्वविद्यालय) के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुशीम दुबे इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्य विवेक किशोर ने हरित पादप और अंगवस्त्रम प्रदान करके अतिथियों का सम्मान किया। अपने स्वागत संबोधन में श्री किशोर ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति का भरपूर सहयोग मिल रहा है। महाप्रबंधक के सान्निध्य में केन्द्रीय विद्यालय राजगीर नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और सफलता के शिखर पर पहुंचेगा। मीडिया प्रभारी डॉ आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पटना संभाग के 53 केन्द्रीय विद्यालयों से लगभग 300 प्रतिभागी आए हैं। उन प्रतिभागियों को स्काउट में प्रशिक्षित करने के लिए लीडर ऑफ द कैंप के रूप में एम.के.विश्वकर्मा तथा उनके सहयोग के लिए तीन ऑफिशियल राहुल रमन, राजू कुमार और ऋषिकेष कुमार केन्द्रीय विद्यालय पटना संभाग से शिविर संचालन हेतु प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी अधिकारीगण तीन दिनों तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे और परीक्षा लेकर उन्हें तृतीय सोपान का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र जारी करेंगे। लीडर ऑफ द कैंप एमके विश्वकर्मा ने शिविर के उद्देश्यों की चर्चा की और तीन दिन की समय सारिणी बताई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में नीरज कुमार अग्रवाल ने शिविर के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी कि सभी प्रतिभागी परीक्षण में सफल होकर अगले सोपान में पहुंचे। महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि अपने विद्यार्थी जीवन वे भी स्काउट के रूप में भाग ले चुके हैं। उन्होंने स्काउट गाइड को एक अच्छी मुहिम बताया। विद्यालय के मुख्याध्यापक एसके रंजन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ किरण पाण्डेय,डॉ. सुषमा सिंह, अरुण कुमार, एसके तांती, राजेन्द्र प्रसाद, संजय कुमार, विक्रम कुमार, आरती कुमारी, मृत्युञ्जय कुमार , रवि कुमार, श्री पौहारी सहित अन्य कर्मचारी और सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित थे।
Related Stories
December 8, 2024