
NALANDA :-संभावित सुखाड़ को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।अगले दो दिनों में सभी प्रखण्डों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ सुखाड़ से संबंधित सभी बिंदुओं पर बैठक की जाएगी। इस बैठक में कृषि कार्य, विद्युत आपूर्ति, नल जल आदि से संबंधित बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों से जानकारी ली जाएगी। प्राप्त जानकारी को विभागवार प्रखंड स्तर पर संकलित किया जाएगा। प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। भू-जल स्तर नीचे जाने से कुछ जगहों पर नल जल योजना में समस्या उत्तपन्न हो रही है, विशेष रूप से हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में।इसको देखते हुए हिलसा अनुमंडल के सभी प्रखण्डों में दो-दो मरम्मती दल प्रतिनियुक्त रखने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी हिलसा को दिया गया। कृषि कार्यों हेतु कम से कम 12 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता विद्युत ग्रामीण को दिया गया। खराब/जले हुए ट्रांसफर्मर को प्राथमिकता से निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत मरम्मत करने/बदलने का निदेश दिया गया।
डीजल अनुदान के अबतक प्राप्त सभी आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। किसानों से संपर्क कर पात्र लोगों से डीजल अनुदान हेतु आवेदन प्राप्त करने को कहा गया।बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत/लघु सिंचाई/पीएचईडी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।