NALANDA:-कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल स्मृति पार्क , बिहारशरीफ में छात्र जदयू ने कैंडल जलाकर शहीदों को किया याद, जिसकी अध्यक्षता छात्र जनता दल यू (०) नालंदा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सन्नी पटेल ने की,,, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह आज के दिन हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मात देकर कारगिल पर जीत दिलाया था उसे भुलाया नहीं जा सकता, हम सबों लिए एक गौरव का छण है जिसे प्रत्येक वर्ष हर हिंदुस्तानी मनाते हैं। इस अवसर पर अनंत कुमार वर्मा छात्र नेता – आदित्य कुमार बलवीर कुमार शशित शर्मा संजीत यादव पवन शर्मा , रवि कुमार सन्नी कुशवाहा नीतीश पटेल कुसुम रंजन सिन्हा, दीपक कुमार रिशु कुमार राजू कुमार निरंजन कुमार रामशरण कुमार अमित कुमार श्रीकांत कुमार नितीश कुमार रौशन कुमार गुनगुन कुमार संजीत कुमार सोनू कुमार अजीत कुमार सन्नी कुमार सन्नी राउत तन्नू कुमार एवं सैंकड़ों छात्र मौजूद थे।