NALANDA :- बिहार थाना इलाके के बैगनाबाद मोहल्ला में किराए पर रह रहे एक युवक की मौत छत से गिरकर हो गई । मृतक के परिजन पुलिस को देखकर छत से कुदने से मौत का आरोप लगा रहे हैं । नगर थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया हैं।मृतक सारे थाना क्षेत्र के वेनार गांव निवासी विशेश्वर मिस्त्री का 25 वर्षीय पुत्र शशि रंजन कुमार है।हालांकि मृतक के पिता ने छत से गिर जाने से मौत होने का यूडी मामला दर्ज कराया है । जबकि अस्पताल में उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उनका पुत्र और भतीजा नगर थाना क्षेत्र के बैगना बाद मोहल्ले में किराए के मकान पर रहकर पढ़ाई करता था । रविवार की रात कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था । इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि कुछ युवक शराब पार्टी करा रहा है । मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर वह छत से कूद गया । जिससे गंभीर रूप से चोटिल हो गया गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । बावजूद तसल्ली के लिए वे लोग पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले गए हैं । वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित मृत बता दिया।सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि मृतक के पिता ने छत से गिर जाने के कारण मौत होने का आवेदन दिया है । मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।