NALANDA :- सोहसराय थाना इलाके के किसान कॉलेज के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित कार ट्रांसफार्मर से टकरा गई । टक्कर के बाद ट्रांसफार्मर की चिंगारी से कार में आग लग गई और धू धू कर जलने लगी । आगलगी का आभास होते ही किसी तरह कार पर सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।आग की तेज लपटें और बिजली के ट्रांसफर होने के कारण स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए । आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । तब तक आग की चपेट में आकर कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के करीब 2 बजे अचानक एक धमाका हुआ बाहर निकल कर देखे तो कार पर सवार तीन लोग बाहर निकल कर भाग रहे थे। इसी बीच कार में आग लग गई। अंधेरा होने के कारण कार सवार को नहीं पहचान सके । थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि कार का नंबर उड़ीसा का है । नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है । आग लगने वक्त कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं थे । कार पर सवार लोग कहां से आ रहे थे इसकी छानबीन नंबर के आधार पर की जा रही है।
Related Stories
April 5, 2024